आजमगढ़: भोले को भोग लगा भंडारे में शामिल हुए भक्त

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सावन मास में शुरू हुई शिव अर्चना के लिए भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि तमाम तरह के अनुष्ठान प्रचलित हैं। इसी क्रम में शनिवार को शहर के मातबरगंज मोहल्ले में स्थित शंकर जी तिराहे पर शिवभक्तों ने भूत-भावन भगवान शिव को भोग लगाने का मन बनाया और मदद के लिए तमाम आस्थावान तैयार हो गए। लगे हाथ भोग लगाने के लिए तैयारी शुरू हो गई। आनन-फानन कई युवा भंडारे को सफल बनाने की तैयारी में जुटे और शाम ढलने के पूर्व ही भगवान को भोग लगाने के लिए सुस्वादु व्यंजन तैयार हो गए। इसके बाद भक्तों ने देवाधिदेव महादेव को भोग लगाया और फिर हर हर महादेव के नारे के साथ भंडारा शुरू हो गया। इस आयोजन में शहर के तमाम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात तक चले इस आयोजन में रमेश जायसवाल, मनोज गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू, रामू वर्मा, सोनू चौरसिया, सौरभ गुप्ता, वर्षम सिंह,सतीश शाक्य, नीशू जायसवाल,मोनू गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)