आजमगढ़: आरोप! सीएमओ कार्यालय से गायब हुई पत्रावली

Youth India Times
By -
0

पीड़ित ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
आजमगढ़। स्वास्थ्य विभाग एक तो बिना पंजीकरण संचालित हो रहे पैथलॉजी व सोनोग्राफी सेंटरों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है तो वहीं जो पंजीकरण के लिए पत्रावली जमा कर रहे है। उनकी पत्रावली ही गायब कर दौड़ाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने सीएमओ को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अब्दुल्ला निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर ने सीएमओ को साैंपे पत्रक में बताया है कि उसने कस्बा में एक डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए एक जुलाई को पंजीकरण के लिए पत्रावली सीएमओ कार्यालय में जमा की थी। जिसमें 25 हजार रुपये डीडी के साथ ही शपथपत्र व डॉक्टर की डिग्री आदि लगवायी गई थी। पत्रावली जमा करने की रिसिविंग भी उसके पास है लेकिन अब जब पत्रावली पास होने की जानकारी के लिए कार्यालय पहुंचा तो वहां पूरी पत्रावली ही गायब मिली। संबंधित पटल देख रहे बाबू ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई पत्रावली है ही नहीं। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि पूर्व में पटल देख रहे बाबू का स्थानांतरण हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)