चालान के नाम अवैध वसूली करने का आरोप
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जीयनपुर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक उपनिरीक्षक रामअधार पाल को निलम्बित कर दिया है। उनके विरुद्ध वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को चालान के नाम डरा धमकाकर पैसे वसूली का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में तैनात टीएसआई रामअधार पाल द्वारा तीन पहिया वाहनों को लाइन में लगवाने के नाम पैसा वसूली का मामला सामने आया है साथ ही स्थानीय लोगों को चालान के नाम डरा धमकाकर पैसे की वसूली का भी आरोप है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा टीएसआई रामअधार पाल को निलम्बित कर दिया गया है। रामअधार पाल पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है, जो भी मामले सही पाये जायेंगे उसके आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही इस बात की हिदायत दी जा चुकी है कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।