आजमगढ़ : कोर्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता

Youth India Times
By -
0

दीवानी में मामला विचाराधीन होने के बावजूद नायब तहसीलदार ने जबरन हटवाई पीड़ित की दीवार
रिपोर्ट : शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोफीपुर गांव में नायब तहसीलदार द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित की दीवार को जबरिया हटवा दिया गया। पीड़ित ने मामले को दीवानी न्यायालय में विचाराधीन होने की बात भी बताई, लेकिन नायब तहसीलदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
बताते चलें कि निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी दिनेश यादव ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी नायब तहसीलदार द्वारा उसकी दीवार को जबरिया हटवा दिया गया। जब नायब तहसीलदार को इस बावत अवगत कराया गया कि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है और 16 जुलाई को उसकी तारीख पड़ी है तो नायब तहसीलदार द्वारा यह कहा गया कि कोर्ट उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। साथ ही नायब तहसीलदार ने यह भी धमकी दी कि अगर तुम नहीं माने तो मैं तुम्हारे खिलाफ और भी कार्रवाई करूंगा।पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से मांग किया कि वह मामले में हस्तक्षेप कर न्याय करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)