आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने अपने कार्यकारिणी का किया विस्तार
आविसंस आजमगढ़वासियों के स्वाभिमान, विकास के लिए सदैव संघर्षशील रही-एसके सत्येन
आजमगढ़। आजमगढ़ के विकास के लिए वर्षों से संघर्षरत आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने अपना कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने आजमगढ़ के राजापट्टी निवासी हरिकेश कुमार यादव को आविसंस का जिला प्रमुख महासचिव नियुक्त किया, जिससे लोगां में हर्ष व्याप्त है। आविसंस के नवनियुक्त जिला प्रमुख महासचिव हरिकेश कुमार यादव ने कहाकि अध्यक्ष द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं और आजमगढ़ के विकास के लिए सदैव संघर्षशील रहूंगा। उन्होने बताया कि आविसंस आजमगढ़ रेलवे के विकास को लेकर अपनी पुरानी लड़ाई को और धार देगी।
नियुक्ति पत्र सौंपते हुए एसके सत्येन ने कहाकि आविसंस आजमगढ़वासियों के स्वाभिमान, विकास के लिए सदैव संघर्षशील रही है। इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रमुख महासचिव हरिकेश कुमार यादव आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सभी जन आंकाक्षाओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर नये आजमगढ़ का निर्माण करेंगे। उन्होने कहाकि प्रत्येक आजमगढ़वासी अपनी समस्याओं को समिति के माध्यम से उठाने का प्रयास करें। समिति आजमगढ़ के पूरजोर विकास के लिए कटिबद्ध है। महासचिव को हकीम बेग, राजेश्वर सिंह, मनीष राय, ओम अग्रवाल, सोनू सिंह ने बधाई दिया।