आजमगढ़ में सात दिन के अंदर तीसरी बार धमकी एटीएस

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर में कई लोगों से की पूछताछ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुबाकरपुर क्षेत्र पर एटीएस की पैनी नजर है। एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार एसटीएस की टीम कस्बे में पहुंची और कुछ लोगों से पूछताछ की। सभी को चेतावनी दी गई कि जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाए तो तुरंत चले आएं। नीली बत्ती लगी चारपहिया गाड़ी से एटीएस की टीम शाम में कस्बे में आई।
जिले का मुबारकपुर क्षेत्र सबाउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में है। बुधवार को एटीएस तीसरी बार कस्बे में पहुंची। इसके एटीएस ने कौड़िया गांव से एक पेंटर को उठाया था और पूछताछ कर 12 घंटे बाद उसे छोड़ दिया था। उससे यह भी कहा गया था कि जब भी टीम बुलाएगी तब उसे उपस्थित होना पड़ेगा।
बुधवार शाम एक बार फिर एटीएस टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। टीम ने कौड़िया गांव निवासी दो लोगों को बुलवाया और फिर यह कह कर जाने दिया कि जब बुलाया जाए आना होगा। बताया जा रहा है कि एटीएस की नजर छह लोगों पर है, जिन्हें कभी भी बुला कर पूछताछ की जा सकती है। टीम ने अमिलो निवासी एक व्यक्ति जो भोपाल में है, के भाई से भी जानकारी ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)