जिम्मेदार जागें नहीं तो बर्बाद होंगे कई परिवार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के मेंहनगर तहसील क्षेत्र का बछवल गांव इन दिनों सुर्खियों में है कारण कि इस गांव के रहने वाले आलोक मौर्य की पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य को अब उसका पति सुहा नहीं रहा जिसने खुद को सफाई कर्मचारी की नौकरी से मिलने वाली पगार और पत्नी की पढ़ाई पूरी करा उसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए पिता और रिश्तेदारों से भी आर्थिक मदद ली। अब बरेली जिले में स्थित चीनी मिल में प्रबंधक पद पर कार्यरत ज्योति मौर्य का दिल होमगार्ड कमांडेंट पद पर कार्यरत मनीष दूबे पर आ गया और दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियों के बाद अधिकारी बनी ज्योति ने अपने पहले पति आलोक मौर्य से मुंह मोड़ लिया। अब इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी को लेकर सोशल मीडिया नित नए खुलासे का दावा कर रही है। हैरानी की बात अब मेंहनगर क्षेत्र में रोज आ रहे यूट्यूबर क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। अपने न्यूज पोर्टल को प्रसिद्धि दिलाने के लिए ये यूट्यूबर क्षेत्र में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को बरगला कर उनसे ज्योति आलोक प्रकरण में मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं जिसकी वजह से यह मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला यह कि शनिवार को मेंहनगर क्षेत्र के बछवल गांव के बगल में स्थित इनवल गांव में पहुंची एक यूट्यूबर युवती ने गांव के कुछ युवकों का इंटरव्यू दिखाकर क्षेत्र में तहलका मचा दिया। रविवार को इस खबर ने सोशल मीडिया के माध्यम से खूब हल्ला मचाया कि इस क्षेत्र के इनवल गांव के दस युवकों ने घर से बाहर रहकर बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी अपनी पत्नियों को गांव वापस बुला लिया है। कारण जानने पर कुछ युवकों ने बयान दिया है कि बेटी पढ़ाएंगे लेकिन पत्नी को ज्योति मौर्य नहीं बनने देंगे और अब उनसे गृहस्थी का काम कराएंगे। न्यूज पोर्टल में इन युवाओं का इंटरव्यू दिखाने वाली युवती तो अपने मंसूबों में कामयाब रही लेकिन जब यह खबर प्रसारित हुई तो जिले की मीडिया में हलचल मच गई। तमाम ख़बरनवीस इस सच्चाई को जानने के लिए गांव में पहुंच गए। वहां पहुंचे मीडिया कर्मियों को जब हकीकत पता चली तो सभी इंटरव्यू लेने और देने वालों को कोसते हुए वापस लौटे। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को जो हासिल हुआ उसमें गांव वालों के माध्यम से पता चला कि न्यूज पोर्टल को बयान देने वाले तीन युवकों में दो अविवाहित हैं और तीसरे की शादी हुई है लेकिन उसकी पत्नी घर में रहकर अपनी गृहस्थी संभाल रही है। इस संबंध में इनवल गांव के प्रधान का कहना है कि हमें भी इस झूठी कहानी की जानकारी मिली है हम उन युवकों को समझाएंगे कि झूठी खबर फैलाने वाले भी जेल जा सकते हैं। उन्होंने अपील किया कि लोग ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें साथ ही प्रशासन भी इस तरह की गंभीर बातों को संज्ञान में लेते हुए गैरजिम्मेदाराना हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।