सुल्तानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले में दोस्तपुर थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी सोमवार देर रात घर में सो रही एक महिला पीआरडी के घर में घुस गया। महिला के जागने पर रिवाल्वर दिखा कर चुप रहने की धमकी दी। महिला के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की। सूचना पर पहुंची दोस्तपुर थाना पुलिस आरोपी सिपाही को कमरे से बाहर निकालकर थाने ले गई। पीड़िता की शिकायत पर अधिकारियों ने सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है। सीओ कादीपुर ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला पीआरडी की जवान है। वह सोमवार रात अपने कमरे में सो रही थी। आरोप है कि रात करीब 12 बजे दोस्तपुर थाने में 112 पीआरबी पर तैनात सिपाही संदीप सिंह सादे ड्रेस में बाइक से उसके घर पहुंचा। अचानक महिला पीआरडी के कमरे में घुस गया और उसको पकड़ लिया। वह नींद से जग गई तो सिपाही ने उसे रिवाल्वर दिखाकर चुप रहने की धमकी दी। किसी तरह सिपाही से अपने आप को बचाते हुए महिला बाहर निकली।
Post a Comment
0Comments