आजमगढ़: शहर क्षेत्र में दिनदहाड़े आठ लाख लूटे बदमाश

Youth India Times
By -
0
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, लुटेरों का सुराग नहीं
माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है पीड़ित
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के रोडवेज इलाके में स्थित शापिंग मॉल के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक से आठ लाख रुपयों से भरा बैग लूटे और बवाली मोड़ होते हुए ओझल हो गए। वारदात की जानकारी पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित कर्मचारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। लुटेरों की संख्या तीन बताई गई है। शहर कोतवाली में पुलिस अधिकारी पीड़ित से घटना के बाबत पूछताछ कर रहे हैं।
बताते हैं कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्राम निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक गोरखपुर जनपद स्थित रेडिएंट माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। सोमवार को वह अपने कार्य के सिलसिले में बाइक से शहर आया था। दोपहर करीब ढाई बजे प्रमोद शहर के रोडवेज इलाके में स्थित शापिंग मॉल से रुपयों का कलेक्शन कर बाहर निकला तभी वहां पहले से घात लगाए तीन की संख्या में रहे बदमाश प्रमोद के नजदीक पहुंचे और असलहे का भय दिखाकर उसके पास रहे रुपयों वाला बैग लूटकर बाइक पर सवार हुए और बवाली मोड़ की ओर भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से हैरान कर्मचारी भागकर शापिंग मॉल में मौजूद कर्मचारियों से घटना की जानकारी दी। तत्काल वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। लूट की जानकारी पाते ही एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली और बदमाशों की धर-पकड़ के लिए शहर के आसपास के इलाकों की घेरेबंदी की गई लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। पीड़ित कर्मचारी के अनुसार लगभग आठ लाख रुपए बदमाशों के हाथ लगे हैं। वारदात की जानकारी के बाद शहर कोतवाली पहुंचे आईजी अखिलेश कुमार भी पूछताछ के लिए लाए गए कर्मचारी से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ किए। इस मामले में पुलिस लूट के शिकार हुए कर्मचारी के पास मौजूद रकम की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)