महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा
एटा। जेल में बंद सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक और महिला ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक रामेश्वर से की तो सहित उन्होंने साथियों सहित मिलकर मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए । महिला ने सभी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कासगंज के थाना पटियाली स्थित एक गांव निवासी महिला ने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह दो फरवरी 2022 को दरियावगंज रोड स्थित जुगेन्द्र सिंह यादव के आवास पर नौकरी मांगने गई थी। उन्होंने घर पर काम करने के लिए रख लिया। आरोप है कि अगले दिन घर पर काम करने के दौरान जुगेन्द्र सिंह यादव उससे जबरदस्ती की। दुष्कर्म किया । जातिसूचक गालियां देते हुए उसे और उसके परिवार को मरवाने की धमकी दी थी।
पांच दिन बाद जानकारी हुई कि आवास पर पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, इनके बेटे प्रमोद यादव, सुबोध यादव, विनोद यादव पुत्र रामखिलाड़ी निवासी प्रेमनगर कोतवाली नगर, राहुल गुप्ता उर्फ नीलू गुप्ता निवासी धुमरी आए हुए हैं। वो वहां पहुंची और आपबीती बताई। ये सुनकर उन सबने मारपीट और अभद्रता की थी। जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। जब पीड़िता को ये पता चला कि दोनों भाई जेल में बंद हैं, तब वो हिम्मत जुटाकर थाना जैथरा पहुंची और मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।