शहर कोतवाली के सामने स्थित बंधे पर बीती रात हुई घटना, हमलावर फरार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नगर कोतवाली के सामने बंधे पर शुक्रवार की बीती रात राम-जानकी मंदिर के पीछे किराये का मकान लेकर रहने वाली किशोरी को एक मजनू छाप युवक ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहंुची लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गया था। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गयी।
बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी नगर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज स्थित लालडिग्गी बंधे के पास एक मकान में किराये पर रहती है। शुक्रवार की रात 8 बजे एक युवक उसको आवाज देकर बाहर बुलाया। लड़की जैसे ही बाहर आई उक्त युवक ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गये तो उक्त युवक लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर एलवल पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर लड़की से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस द्वारा लड़की के परिजनों से मोबाइल से बात कर उन्हें कोतवाली बुलाया गया है।