...एक बार फिर पैसे ले लीजिए और प्रमाण पत्र बना दीजिए
लखनऊ। नगर निगम के जोनल कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत ली जा रही है. ऐसा एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले रिश्वत लेते एक कर्मचारी को दिखाया गया है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है. दरअसल रविवार को कार्यालय बंद रहता है. ऐसे में यह वीडियो रविवार को वायरल होने पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कर्मचारी से निवेदन करता हुआ दिखाई पड़ रहा है. व्यक्ति कह रहा है कि जैसे पहले आपने पैसे लेकर सर्टिफिकेट बना दिया था, उसी तरह एक बार फिर पैसे ले लिजिए और प्रमाण पत्र बना दीजिए. उस व्यक्ति के कई बार कहने पर कर्मचारी मान जाता है और अर्जेंट मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच सौ रुपये मांगता है. इसके बाद प्रमाण पत्र बनवाने आए व्यक्ति की तरफ से 500 रुपये का नोट कर्मचारी को दिया जाता है. वायरल वीडियो नगर निगम जोन 6 का बताया जा रहा है. वीडियो में व्यक्ति कर्मचारी का नाम लेते हुए पैसे दे रहा है. हालांकि उस व्यक्ति की तरफ से पहले पैसे का ऑफर कर्मचारी को दिया गया है. वीडियो को ध्यान से देखन और सुनने से पता चलता है कि वीडियो में रिश्वत लेने वाले कर्मचारी का नाम कमल रावत बताया जा रह है.