ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 2000 पौधरोपण के अभियान का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। विकास खण्ड रानी की सराय के ग्राम फरिहा में ‘गांव शहर यह अलख जगायें, आयें मिलकर पेड़ लगायें ‘वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं’ कार्यक्रम तहत के पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ग्राम प्रधान अबु बकर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने की अपील की गई। ग्राम फरिहा में कुल 2000 पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पेड़ जैसे शीशम, नीम, लेमों, सागौन आदि शामिल हैं।
ग्राम प्रधान ने अबु बकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण करना जरूरी है। सरकार के इस स्वर्णिम अभियान को धरातल पर लाना है। पौधरोपण करना तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही पौधों की देखभाल कर तैयार करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी लोगों को पौधरोपण करने के लिए आगे आना चाहिए। पौधे लगाकर पौधों की देखभाल करनी चाहिए। ग्राम प्रधान ने अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। कहा कि पौधे तैयार होकर पर्यावरण संरक्षण करेंगे। इस दौरान पौधरोपण अभियान में फरिहा सेक्रेटरी अनिल सिंह, सहायक कंचन यादव, इस्तेयाक अहमद उर्फ बड़कू भाई, रूम्मू भाई आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।