मामला निस्तारण की रिपोर्ट लगा कर रहा धनउगाही
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मांगलिक अवसरों पर संगत के साथ तबला वादन कर परिवार की आजीविका चलाने वाला व्यक्ति अपनी भूमि की पक्की पैमाईश कराने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है। इस मामले में हैरानी की बात यह कि निस्तारण की जिम्मेदारी लेने वाला राजस्व निरीक्षक इस मामले में गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। यह आरोप शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने लगाया है।
कलेक्ट्रेट भवन परिसर में गुहार लगाने पहुंचे विनय मिश्र ने न्याय मांगने के लिए मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, थानेदार से लगायत संपूर्ण समाधान दिवस,तहसील दिवस तथा जन सुनवाई में दिए गए शिकायती पत्र और उस पर अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दिए गए कोरे आश्वासन के पुलिंदे को दिखाते हुए बताया कि सदर तहसील अंतर्गत गीत-संगीत के लिए विख्यात शहर से सटे हरिहरपुर गांव में स्थित पीड़ित की डेढ़ बीघा जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत करने के साथ ही पीड़ित ने अपने भूमि की पक्की पैमाईश कराने के लिए आवेदन किया। उस पर पैमाईश के लिए आदेश भी हुआ लेकिन क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा पीड़ित को दौड़ाया जा रहा है। आरोप है कि पैमाईश के नाम पर उससे धन उगाही भी की गई। पीड़ित कि कहना है कि विगत तीन जून को संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए गए शिकायती पत्र पर कानूनगो ने अधिकारियों को मामला निस्तारण की गलत रिपोर्ट लगाकर पेश किया गया है। इस संबंध में शिकायत किए जाने की जानकारी के बाद गुरुवार को भूमि पैमाईश के लिए मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक एक बार फिर बगैर पैमाईश किए वापस लौट गए। अब देखना यह है कि पीड़ित को इस मामले में न्याय कब तक मिल पाता है।