रिपोर्ट-श्रीकांत सागर
पीडीडीयू नगर। रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी की हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी डीडीयू टीम द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से दो शातिर चोरों को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए लोगों में कुणाल कुमार वह शन्नी कुमार बताए जाते हैं जो ट्रेनों वह स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करते थे।जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।