आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सधन पट्टी गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का दुपट्टे के फंदे से लटकते शव को देख परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सधनपट्टी ग्राम निवासी 18 वर्षीय सोनम राजभरश पुत्री प्रमोद राजभर मंगलवार को घर में अकेली थी। परिवार के लोग कृषि कार्य के लिए खेत में गए थे। दोपहर में काम निपटा कर सोनम की मां घर पहुंची तो पुत्री को न देख उसने आवाज दी। जवाब न मिलने पर महिला ने खिड़की से झांका तो दुपट्टे के सहारे पुत्री का शव लटका देख चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास एवं परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। मृतका के पिता ने बताया कि किस वजह से बेटी ने ऐसा कदम उठाया यह समझ से परे है। मृतका कक्षा 12 की छात्रा तथा तीन बहनों में सबसे बड़ी थी।