आजमगढ़: वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर की गई शोक सभा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-शाह आलम फराही
निजामाबाद-आज़मगढ़। भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक अस्सी मैरेज हाल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने किया। पत्रकारिता के स्तंभ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे उत्तम चंद शर्मा के 92 वर्ष की आयु में निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट मौन होकर श्रद्धाजंलि व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि उत्तम चंद शर्मा के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है। वह मुजफ्फरनगर बुलेटिन दैनिक अखबार के चीफ एडिटर और स्वामी रहे हैं और भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश कमेटी में थे। शोक सभा में वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, डॉक्टर शाहनवाज खान, शाहआलम फराही, जय हिन्द यादव, अबुजर आजमी, ज्ञानचंद पाठक, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आजम, धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अमरजीत यादव, रमेश यादव, मोहम्मद अज़ीम आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)