अब पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग की सदस्य
बरेली। बरेली में हनी ट्रैप गैंग ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को शिकार बनाया था। रिपोर्ट कराने के कुछ दिन बाद ही सदमे में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने की तैयारी कर रही थी। एसएसपी के आदेश पर विवेचना तेज हुई। अब एक महिला सदस्य हिमानी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि यह गैंग काफी समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों, सैन्यकर्मियों व अभिजात्य वर्ग को फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। कई लोगों से मोटी रकम ठगी जा चुकी है। इसी गिरोह की एक सदस्य हिमानी शर्मा को वाहन चेकिंग के दौरान सुभाषनगर चुंगी से पकड़ा गया। वह गुलड़िया, थाना बिसौली जिला बदायूं की निवासी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि हिमानी व उसके गैंग के खिलाफ डॉ. अमरेंद्र सिंह चौहान निवासी बीडीए कॉलोनी, करगैना ने रिपोर्ट कराई थी। हिमानी साजिश के तहत उनके यहां कंपाउंडर का काम करने लगी थी। मां की बीमारी के बहाने घर बुलाकर उनसे जबरदस्ती की थी। हनी ट्रैप गैंग ने डॉक्टर से डेबिट कार्ड लेकर 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। बाकी रकम उधार लेना दिखाकर स्टांप लिखवाकर छोड़ा गया। मधु नाम की महिला हनी ट्रैप गैंग की सरगना है। प्रिया गंगवार और दो अन्य लोग भी गैंग में शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराने के बाद सदमे से डॉक्टर की मौत हो गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि हनी ट्रैप गैंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वादी और गवाह न होने पर भी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी ओर से अधिकतम कार्रवाई करेगी।