भाजपा के पूर्व विधायक के भाई को बदमाशों ने मारी गोली

Youth India Times
By -
0
घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में रानीगंज से BJP के पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने नीरज के पैर में गोली मारी है। घायल नीरज को पहले सीएसची में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मामला रानीगंज कोतवाली इलाके के बभनमई गांव के पास का है। जहां घर जा रहे पूर्व विधायक के भाई नीरज ओझा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली नीरज ओझा के पैर में लगी है और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य से प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)