आजमगढ़: आरोप! युवती की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

Youth India Times
By -
2 minute read
0

चौकी प्रभारी सठियांव व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक की मिली भगत व साजिश का आरोप
ग्रामीणों ने शव को लेकर मुबारकपुर-सठियांव मार्ग को किया जाम, मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंची
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में सड़क के पूरब शीशम के पेड़ पर एक युवती का शव लटकता हुआ पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को लेकर मुबारकपुर-सठियांव मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना आला अधिकारियों सहित मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसपी पहंुच गयी। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटौरा में प्रभु सोनकर व सर्वजीत गौड़ के बीच जमीन विवाद चल रहा था। आज जमीन की पैमाइश होने के बाद निर्माण कराया जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच सूचना मिली कि सुनसान स्थान पर स्थित शीशम के पेड़ पर युवती का शव पेड़ से लटक रहा है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान संगीता 22 वर्ष पुत्री प्रभु सोनकर के रुप में किया। सूचना पाकर मौके पर पहले मुबारकपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो स्वजन व ग्राम वासियों ने शव को लेने नहीं दिया और मुबारकपुर सठियांव मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेई, जहानागंज, सिधारी, जीयनपुर, मुबारकपुर, थाना पुलिस के आलावा एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंची। समझा बुझाकर शव को ले जाने लगे तो विरोध करने वाले एक बार फिर जाम लगाने के लिए सड़क पर उतरे तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। वहीं नामजद आरोप लगाते हुए सर्वजीत पुत्र दहलू रामप्रवेश, रमेश पुत्रगण सर्वजीत व बाहरी बदमाशों पर आरोप लगाने के साथ साथ चौकी प्रभारी सठियांव व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक विनय सिंह की मिली भगत व साजिश का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025