आजमगढ़: एसडीएम का आदेश नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक के ठेंगे पर

Youth India Times
By -
0

राजस्व विभाग के अधिकारियों की शिथिलता से ग्रामीण दुःखी
नहीं हटा दबंगों द्वारा खडंजा मार्ग पर किया गया कब्जा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील ब ब्लाक क्षैत्र के इजदीपुर गांव के ग्रामीण भारी संख्या में 26 जुलाई की शाम 4 बजे फूलपुर तहसील मुख्यालय फूलपुर पहुंचकर उपजिलाधिकारी फूलपुर के यहां लिखित शिकायती पत्र दिए कि 26 जुलाई को सुबह 9 बजे से गांव के हीअहसन अजीज व अन्य दबंग लोगों वर्षों पुराने खड़ंजा मार्ग पर छः फिट ऊंची दिवाल बनाकर कब्जा कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया। यह इस्लामिया स्कूल तथा कब्रिस्तान आदि जगहों को जाता है। वर्ष 2001 में रहे ग्राम प्रधान ने सरकारी धन से खडंजा लगवाया था। ग्रामीणों के शिकायती पत्र पर उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह द्वारा नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि मौके पर पुलिस बल के साथ जायें और जांच करें। अगर खडंजा मार्ग पर कब्जा हो तो तत्काल मुक्त कराएं। उपजिलाधिकारी का आदेश होने के बाद ग्रामीण संतुष्ट होकर घर चले गए और नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक का गांव में इन्तजार करने लगे। 26 जुलाई के आदेश पर आज 29 जुलाई तक राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार नहीं पहुंचे।
इजदीपुर गांव प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की शिथिलता से गावों में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी का कहना है कि त्योहार की वजह से कर्मचारी नहीं पहुंच पायें होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)