पिता ने थाने में तहरीर देकर जताई अनहोनी की आशंका
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसका बेटा और बहू घर से दवा के लिए निकले लेकिन अभी तक वे घर वापस नहीं लौटे। पीड़ित ने बताया कि उसने बहू और बेटे की रिश्तेदारियों से लेकर पहचान वालों के यहां खोजबीन की लेकिन उनका कही कुछ पता नहीं चला।
इस्तेखार अहमद पुत्र जौवाद ने गंभीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पुत्र परवेज की शादी 26 अप्रैल को जौनपुर जनपद के लाइन बाजार निवासी पचोखड़ चुन्नू की पुत्री अमीना के साथ किया था। शादी बाद वह अपने मायके चली गई। 20 जुलाई को वह पुनः विदा होकर हमारे घर आई। 22 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे दवा लेने के लिए बेटे और बहू घर से निकले लेकिन वापस घर नहीं आये। काफी खोजबीन किया लेकिन उन लोगों का कुछ पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान पीड़ित पिता ने 23 जुलाई को गंभीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बहू और बेटे के लापता होने की घटना से अवगत कराया।