तीन जुलाई को रोडवेज के पास 7.11 लाख रूपये की हुई थी लूट
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली के रोडवेज स्थित शापिंग मॉल के सामने तीन जुलाई को 7.11 लाख रुपए की लूट के मामले में लुटेरों को रिवाल्वर मुहैया कराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि गोरखपुर जनपद की रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रानीपुर थाना मुबारकपुर से तीन जुलाई की दोपहर को पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाश द्वारा असलहे से भयभीत कर 7.11 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस विवेचना में 11 लोगों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें पुलिस ने कई अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से लूटे गये कुछ रूपये और असलहा बरामद किया। अभी दो अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी मोहम्मद आमिर ने लूटकांड में शामिल हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम गंजोर थाना क्षेत्र मेंहनगर को अपना लाइसेंसी रिवाल्वर मुहैया कराया था। वह इस समय रोडवेज के आस-पास मौजूद है। पुलिस ने बुधवार की सुबह शहर के रोडवेज परिसर के पिछले गेट से वांछित चल रहे मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया।