रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के बढ़या बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त का साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक एवं संतोष कुमार अपने सहयोगियों के साथ शनिवार की सुबह बढ़या बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका। पुलिस देख बाइक पर पीछे बैठा युवक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने चालक को काबू में कर लिया। उसके कब्जे से मिली बाइक की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि उक्त बाइक बीते वर्ष 27 नवंबर को स्थानीय छितौनी बाजार स्थित मैरेज हाल से चुराई गई थी। पुलिस की पकड़ में आया सुदीप यादव क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान फरार हुए विवेक उर्फ टक्कू राम निवासी स्थानीय ग्राम पेड़रा की तलाश है।