हर हर महादेव जयकारा से गुंजा रेलवे स्टेशन
आज़मगढ़। बुधवार की रात्रि वैद्यनाथधाम दर्शन करने के निकले कांवड़ यात्रियों का जत्था रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर पहुंचा। देवघर दर्शन के लिए निकले महिला, पुरुष और नौनिहाल बच्चे अपने माता पिता के साथ गेरुआ वस्त्र धारण कर हर हर महादेव का जयकारा लगाते रहें। जीआरपी पुलिस ने दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा के बारे में जागरूक किया और उन्हें बच्चों का नाम, पता एवं परिवार का मोबाइल नंबर लिखकर पाकेट में डालने की मुनासिब सलाह भी दिए। श्रद्धालु गोंडा आसनसोल ट्रेन से रात्रि 10 बजे रवाना हुए। श्रावण मास में देवघर दर्शन करने के लिए रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर बुधवार की रात्रि ट्रेन संख्या 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए कांवरियें शाम से इकट्ठा होने लगें। प्लेटफार्माे पर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नज़र रही। इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है। ट्रेन आते ही पूरा प्लेटफार्म हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं के साथ जाने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके परिजनों को जागरूक किया गया। दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा के बारे में उन्हें जागरूक करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि श्रावण मास में देवघर दर्शन करने जा रहे कांवड़ यात्री को यात्रा के दौरान आपसी, भाई-चारा, सौंदर्य एवं प्रेम बनाए रखने हेतु जागरूक करते हुए उचित दिशा निर्देश देकर गोंडा आसनसोल ट्रेन से बैठाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया गया।