चार दिनों तक थाने की हवालात में पड़ा रहा अभियुक्त
प्रेमिका के घर में रंगरेलियां मनाते ग्रामीणों ने बेड के नीचे से पकड़ा था
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। घर में घुसकर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक के मामले में समझौता के लिए जुटी जहानागंज पुलिस का खेल बिगड़ गया। तमाम लोगों के हस्तक्षेप से इस मामले को लेन-देन कर निपटाने वालों के साथ ही पुलिस को भी निराशा हाथ लगी। चार दिनों तक थाने में रखे गए आरोपी की गिरफ्तारी अंततः पुलिस को दिखानी पड़ गई।
बताया जाता है कि जहानागंज क्षेत्र के एक गांव में बीते चार जुलाई की रात प्रेमिका के घर में रंगरेलियां मनाने घुसे युवक को ग्रामीणों ने बेड के नीचे से पकड़ा और धुनाई के बाद उसे पेड़ में बांध कर घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी। जानकारी के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के कैद से छुड़ाकर आरोपी को थाने ले आई। सुबह होते ही कुछ लोग पकड़े गए युवक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए। इस मामले में लेन-देन की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और युवक को छोड़े जाने का विरोध किया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस पीड़ित पक्ष पर सुलह के लिए दबाव बना रही है और कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोगों और पुलिस के बीच पांच लाख रुपए की सौदेबाजी रिहाई के लिए हो रही है। यह क्रम पूरे चार दिनों तक चला और विरोध के चलते जब बात नहीं बन सकी तो पुलिस ने रविवार को आरोपी की रामपुर तिराहे से गिरफ्तारी दिखा कर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में वायरल वीडियो में महिला आरोपी को पकड़ने वालों से उस छोड़ने की बात कह रही है जबकि अब वही महिला पति की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर घर में घुसकर आरोपी पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जो लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। गिरफ्तार बब्लू राजभर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।