आजमगढ़। बरदह थाना पुलिस ने एडीओ पंचायत सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संतोष यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी ग्राम शेखवलिया पोस्ट ठेकमा थाना गंभीरपुर ने बरदह थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 6 जून को 10 बजे वह विरेन्द्र कुमार शौचालय लाभार्थी को लेकर विकास खण्ड ठेकमा गया था। उसी दिन कार्यालय में एडीओ पंचायत ठेकमा शान्तिशरण सिंह, राजाराम सफाईकर्मी तथा अमित सिंह सचिव ने उसके साथ मारापीटा और गाली गलौज किया। जब इसकी शिकायत उसने अधिकारियों को की तो एडीओ पंचायत द्वारा एसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। इस मामले में बरदह पुलिस ने 20 जुलाई को एडीओ पंचायत शांतिशरण सिंह, सफाईकर्मी राजाराम, सचिव अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
0Comments