वारदात में सहयोगी महिला की तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ । अतरौलिया थाने की पुलिस ने बीते मई महीने में क्षेत्र की रहने वाली महिला के घर आए दो व्यक्तियों द्वारा एक अन्य महिला के सहयोग से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपित महिला फरार चल रही है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताते हैं कि विगत पांच जुलाई को दुष्कर्म पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बीते 25 मई को महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल ग्राम निवासी लालचन्द्र अपनी भाभी अंजू एवं अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत नेवारी दुर्राजपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार के साथ पीड़िता के घर पहुंचे। आरोप है कि रात में करीब नौ बजे घर आयी महिला अंजू के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्ति पीड़ित महिला के साथ जबरन मुंह काला किए और जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित की गई महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। बुधवार की सुबह पुलिस ने क्षेत्र के कोयलसा चौराहे के समीप फरार चल रहे आरोपी लालचंद एवं धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।