रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपित युवकों को शनिवार को दिन में बेलहथा गांव के समीप से धर दबोचा। घटना बीते 25 जुलाई को हुई बताई गई है।
सिधारी थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि जहानागंज थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी यशवंत सिंह उर्फ पिंटू एवं बूंदा ग्राम निवासी हीरा यादव उसकी मंदबुद्धि बहन को नमकीन खिलाने के बहाने ले गए और उसके साथ मुंह काला कर मौके से भाग निकले। शनिवार की सुबह दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।