अस्पताल की एम्बुलेंस सहित करीब 15 मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त
चाय की दुकान हुई जमीदोंज, एक घायल
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास ग्लोबल हास्पिटल के सामने भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जहां अस्पताल की एम्बुलेंस सहित करीब 15 मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं अस्पताल के बगल में स्थित चाय की दुकान जमीदोंज हो गयी। इस दुर्घटना में दुकानदार घायल हो गया। दुर्घटनाकारित वाहन चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की भोर में एक अनियंत्रित कार सवार ने ग्लोबल हास्पिटल के सामने खड़ी एम्बुलेंस को टक्कर मारते हुए अन्य करीब 15 मोटर सायकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं कार की चपेट में आने से अस्पताल के बगल में स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी मनोज यादव की चाय की दुकान पूरी तरह नष्ट हो गयी। इस दुर्घटना में दुकान में का काम करने वाला आजाद यादव घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहंुची पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।