आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में शुक्रवार की सुबह ट्यूबवेल चालू करते समय करंट उतर गया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव निवासी 44 वर्षीय विनोद कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव शुक्रवार की सुबह अपने ट्यूबवेल से धान की रोपाई करने के लिए गए थे। वह ट्यूबवेल चालू करने गए थे तभी अचानक करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक के पास एक पुत्र व दो पुत्री हैं।
Post a Comment
0Comments