आजमगढ़ चोरी की बाइक व असलहों के साथ तीन धराए

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तरवां, सरायमीर एवं बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
तरवां थाना क्षेत्र में गंजोर नहर पुलिया के समीप गुरुवार की सुबह पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ा और वाहन से संबंधित जांच-पड़ताल की। इस दौरान जानकारी मिली की उक्त बाइक वाराणसी शहर में स्थित आईपी विजया मॉल से चुराई गई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया नयन उर्फ धनंजय यादव स्थानीय चौकी गंजोर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में सरायमीर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम खपड़ागांव चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवक को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया अजय गुप्ता स्थानीय सुरही बुजुर्ग गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम हादिसा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया करन राम क्षेत्र के कोहरौली गांव का रहने वाला है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)