लोकसभा चुनाव से पहले सपा का एक्शन
रामपुर। रामपुर में समाजवादी पार्टी में अर्से से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार पार्टी ने जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मशकूर अहमद, केमरी और शाहबाद के पूर्व चेयरमैन समेत आठ सपाइयों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी है। उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सपा के प्रत्याशी के चयन के मशकूर अहमद मुन्ना ने बगावत शुरू कर दी थी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर कहा था कि एक नेता की नीतियों की वजह से रामपुर में सपा का अंत हो जाएगा। उन्होंने यह भी था था कि लोकसभा के उपचुनाव में उस नेता के कहने पर आसिम राजा को प्रत्याशी बना दिया था, जिनका अपना कोई जनाधार नहीं है। परिणामस्वरूप वह चुनाव हार गए उसके बाद विस उप चुनाव में भी सपा ने उन्हीं को प्रत्याशी बनाया। इसी तरह निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से खफा शाहबाद के पूर्व चेयरमैन मतलूब अंसारी की पत्नी बसपा से चुनाव लड़ीं। बिलासपुर, टांडा और मिलक में भी पार्टी प्रत्याशी का कुछ स्थानीय नेताओं ने विरोध किया। जिस पर आठ सपा नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया गया। जमशकूर अहमद मुन्ना, जिपं के पूर्व अध्यक्ष, जमतलूब अंसारी, शाहबाद के पूर्व चेयरमैन, सलीम कासिम, केमरी के पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद जमील, टांडा के पूर्व नगराध्यक्ष, इकरार अहमद, मिलक के पूर्व नगराध्यक्ष, असलम, मिलक विस क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष, जुबैर मोहसिन, बिलासपुर के पूर्व ब्लाकाध्यक्ष, सगीर अहमद, सपा नेता टांडा।
निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया, पार्टी विरोधी गविविधियों के चलते मशकूर अहमद मुन्ना, मतलूब अंसारी, सलीम अहमद, मोहम्मद जमील, सगीर अहमद, जुबैर मोहसिन, इकरार हसन और असलम को सपा से निष्कासित कर दिया गया है। ये लोग अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार करने और चुनाव लड़ने में लिप्त पाए गए। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना ने बताया, इनकी हैसियत ही हमें निकालने की नहीं है, हम पार्टी के आजीवन सदस्य हैं। हमने अपने अध्यक्ष अखिलेश जी को पत्र लिखा है कि सपा को रामपुर में खत्म करने वाले नेता के बूथ पर सपा को कितने वोट मिले और हमारे बूथ का क्या हाल था, एक बार चेक करा लें, हकीकत सामने आ जाएगी, कौन वफादार है और कौन गद्दार।