आजमगढ़: शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस

Youth India Times
By -
0
जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम, सीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने काला दिवस मनाया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपने मांगों से संबंधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्रों का समायोजन 25 जुलाई को 2017 को सरकार के लचर पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट से निरस्त हो गया। समायोजन निरस्त होने से आहत सैकड़ों शिक्षा मित्र काल के गाल में समा गये। तबसे शिक्षा मित्र 25 जुलाई को काला दिवस मनाते हैं। मंगलवार को शिक्षा मित्रों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा मित्रों को पुनः समायोजित करने के साथ 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। तत्पश्चात् शोक सभा कर शहीद शिक्षा मित्रों को भीगी आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस कमर तोड मंहगाई में दस हजार में जीवन वसर करना मुश्किल हो गया है। प्रान्तीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।आज शिक्षा मित्र अपने स्कूल पर जिन्दा लाश बनकर शिक्षण कार्य कर रहा है।हताशा निराशा के चलते आत्म हत्या करने को मजबूर है। मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि अगर अगस्त के अंत तक सरकार हमारी समस्याओं पर विचार नहीं करती है तो सितम्बर माह में लखनऊ में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान रमाकांत यादव, दीनदयाल उपाध्याय, उपेन्द्र यादव, अशोक कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, रीता सिंह,नीरा चौहान, शशिकला, गीता देवी,अंशू प्रजापति, इंद्रा वती, राजनाथ शर्मा,अमर शेखर, ईश्वर चंद्र, सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)