निश्वां विद्यालय के निराश्रित बच्चों के लिए बलिया के अवर अभियंता राकेश रोशन ने किया पंखे बैट्री की व्यवस्था

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-खैरुल्लाह
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकासखंड भटहट अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में चलने वाला निश्वां विद्यालय के निराश्रित बच्चों को जनपद बलिया में अवर अभियंता राकेश रोशन के सौजन्य से इस गर्मी में विद्यार्थियों के राहत हेतु पंखे बैटरी का व्यवस्था हो गया। इन बच्चों को गर्मी से निजात मिलने की पूरी पूरी संभावना बनी है। विदित हो राकेश रोशन 2007के आसपास पहली पोस्टिंग सिंचाई विभाग गोरखपुर में हुई थी। उनकी दरियादिली की कहानी सभी लोगों के जुबान पर रही है। उन्होंने अपने विगत स्तरीय पंचायती चुनाव में मिले पारिश्रमिक को इन बच्चों हेतु सोलर पंखा लगवा कर एक पुनीत कार्य किया। विदित हो इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं रहे हैं। यह बच्चे उन कुनबो आते हैं जहां शिक्षा का कोई महत्व नहीं है। उन्हें इस विद्यालय में निशुल्क शिक्षा दी जाती है। कोई फीस नहीं ।ड्रेस यूनिफॉर्म कॉपीकिताब सबके लिए फ्री है ।इस विद्यालय के संचालक महुआ महुई जनपद महाराजगंज के बाबू सुभाष चंद्र सिंह हैं। प्रबंधक खैरुल्लाह हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)