रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने बीते जून माह में सठियांव बाजार में स्थित सराफा दुकान में हुई चोरी के मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के जेवर बेच कर मिली नगदी बरामद करने का दावा किया है।
बताते हैं कि विगत जून माह में सठियांव बाजार स्थित सराफा दुकान का ताला तोड़कर आभूषणों की चोरी हुई थी। इस मामले में सराफा व्यापारी यशवंत यादव की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। पुलिस ने बीते 18 जून को चोरी के जेवरों का बंटवारा करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ा। कुछ दिनों बाद इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुबारकपुर मार्ग पर स्थित भटौरा पुलिया के समीप इस वारदात में शामिल राजेश पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम सरायशादी थाना क्षेत्र सिधारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के आभूषण की बिक्री से प्राप्त 3220 रुपए बरामद किया है।