लगाया गंभीर आरोप, पुलिस के आने पर मामला हुआ शांत
एक सप्ताह पूर्व शिक्षिकाओं ने सीएम को खून से लिखा था पत्र
वाराणसी। उप्र के वाराणसी जिले में मदरसा दायरतुल उलूम की शिक्षिकाओं ने बुधवार को मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में प्रबंधक रिजवान अहमद को चप्पल से पीटा। इस दौरान प्रबंधक के लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। करीब पांच मिनट तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मदरसे की दो शिक्षिकाओं ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि मदरसा प्रबंधक रिजवान ने स्थाई नियुक्ति के लिए दो शिक्षिकाओं से 15-15 लाख रुपये मांगे थे। शारीरिक शोषण भी किया। पीड़िता ने दो लाख रुपये दे भी दिए थे। बीते 28 जून को प्रबंधक ने उसे इंटरव्यू के नाम पर मदरसे में बुलाया और फिर शारीरिक शोषण करना चाहा। शोर मचाने पर उसे मारपीट कर भगा दिया गया। पिछले सप्ताह शिक्षिकाओं ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद आननफानन में जैतपुरा थाने में प्रबंधक रिजवान अहमद और एक अन्य कर्मी बेलाल पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी संबंध में रिजवान अहमद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी अचानक महिलाएं आईं और उन्हें पीटने लगीं। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।