आजमगढ़ ब्रेकिंग : कीचड़ से सना मिला युवती का शव

Youth India Times
By -
1 minute read
0
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पोखरी से निकलवाया बाहर
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के डंडवल गांव के बरईपार सिवान में सड़क के किनारे स्थित पोखरी में एक अज्ञात युवती का शव पाया गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरी से बाहर निकलवाया। मेहनाजपुर एसआई अशफाक ने बताया कि युवती के उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के आसपास है। उसने काले रंग का कढ़ाईदार सूट दोनों पैर में पायल तथा कान में छोटी बालियां पहने हुए है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव 10 दिन से ऊपर का है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)