चीनी मिल सठियांव का निरीक्षण के दौरान अश्वनी ईकाई में गंदगी देखकर भड़के, जमकर लगाई फटकार
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने वृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे के करीब चीनी मिल सठियांव का निरीक्षण किया। इस दौरान अश्वनी ईकाई में गंदगी देखकर भड़के उठे और सम्बन्धितों को जमकर फटकार लगाते हुए साफ सफाई करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आबकारी स्वारथ चौधरी को गैरहाजिर रहने पर नोटिस जारी कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मिल के अन्य कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने घंटो गहन निरीक्षण कर बिन्दुवार जानकारी ली और खामियां मिलने जमकर फटकार लगाई। सबसे पहले चीनी मिल की सहयोगी ईकाई डिस्टलरी जहां एथनाल बनता है वहां पहुंचे, डिस्टलरी ईकाई से निकला हुआ गंदा पानी का जमाव और कचड़ा देखकर संचालन करने वाली सिसोदिया कम्पनी के जीएम अजीत कुमार राय को जमकर फटकार लगाई और तत्काल सफाई करने का आदेश दिया। टैकंर लगाकर लोड हो रहे एथांनाल के समय उपायुक्त आबकारी स्वारथ चौधरी के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
इस अवसर जीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल, मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह, चीफ केमेसिट वीके यादव, अश्वनी ईकाई प्रभारी रामसजन राम, मुख्य लेखाकार सुरेन्द्र यादव, उप प्रबंधक राहुल यादव, वीके मिश्रा, बालकिशन, बिन्दु पटेल,राम अवध,आदि लोग मौजूद रहे।