रूपये फुटकर कराने के लिए सड़क पार करते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। सड़क पार करते समय मोटर सायकिल से टक्कर लगने से गिरी छात्रा को तेज रफ्तार से गुजर रही पिकप ने रौंद दिया। घायल छात्रा को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना शुक्रवार की सुबह मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में स्थित कूबा इंटर कालेज के समीप उस समय जब छात्रा शिक्षण शुल्क में तीन रूपये जमा करने के लिए लिपिक के कहने पर रूपया फुटकर कराने के लिए सड़क पार कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चांदनी उम्र 16 वर्ष पुत्री पारस निवासी ग्राम इटैली थाना मेंहनाजपुर क्षेत्र के कूबा इण्टर कालेज में इंटर की छात्रा थी। शुक्रवार की सुबह वह फीस जमा करने के लिए लिपिक के कहने पर रुपए को फुटकर कराने के लिए सड़क पार कर रही थी, इस दौरान बाइक से टकराकर वह सड़क पर गिर गयी और तेज रफ्तार जा रही पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल छात्रा को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृत छात्रा दो भाइयों की छोटी इकलौती बहन थी।