पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई ग्राम निवासी अलिहार पुत्र मंजूर ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 जुलाई को सायं 3.30 बजे उसका पुत्र एजाज, सेराज व उसकी पत्नी गुलजहां ने भोजन मांगने पर घरेलू विवाद के चलते एकजुट होकर लाठी-डंडा, लात-घूसा से मारने लगे। इस दौरान जान मारने की नियत घर में रखे धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आये दिन घर वाले उसके साथ मारपीट किया करते हैं। उसको खाना-पानी भी नहीं देते। जब परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने को देते हैं तो वे उन लोगों से भी मारपीट करने लगते हैं।