सड़क पार कर रहे तीन मासूमों को कार ने रौंदा

Youth India Times
By -
2 minute read
0

घटना सीसीटीवी में हुई कैद, अब पुलिस ने किया ये दावा
लखनऊ। लखनऊ के मलिहाबाद के सिंधरवा काजीखेड़ा गांव में बच्चों पर कार चढ़ने के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि ये हादसा है। हत्या के प्रयास के सुबूत नहीं मिले हैं। इसी आधार पर हत्या के प्रयास की धारा हटा दी गई है। कार चालक पर सिर्फ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद एसीपी कोर्ट से जमानत दे दी गई।
बीते बृहस्पतिवार को काजीखेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार के तीन बच्चे शिवानी (8) स्नेहा (4) और कृष्णा (3) सड़क किनारे से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार अचानक से तीनों बच्चों की तरफ मुड़ी और इन्हें टक्कर मारकर दी। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। तीनों बच्चे घायल हो गए। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर कार चालक गोविंद पर हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चालान सिर्फ शांतिभंग में किया।
इस संबंध में मंगलवार को डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बयान जारी कर दावा किया कि गोविंद ने इरादतन ऐसा नहीं किया था। वह कार को नियंत्रित नहीं कर पाया था। ये महज एक हादसा है। हत्या के प्रयास के संबंध में सुबूत न मिलने पर गंभीर धारा हटा दी गई। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि गोविंद ने रंजिश में उनके बच्चों पर कार चढ़ाई थी। आरोपी गोविंद यादव की जिसने जमीन ली है उसी ने पुलिस को झूठी गवाही दिलाई है, जिससे पुलिस ने 307 की धारा हटा दी है। उनका ये भी कहना है कि घटना के बाद आरोपी पक्ष ने उनके घर पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी थी। उससे संबंधित धाराएं बढ़नी चाहिए। पुलिस अफसरों का कहना है कि जो भी आरोप हैं, उनकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)