2 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में एक फेरबदल करते हुए 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की ओर से ट्रांसफर की जानकारी देते हुए लिस्ट जारी की गई है और इन दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। उनमें से 2019 बैच के मृगांक शेखर पाठक और आकाश पटेल है। 2019 बैच के मृगांक शेखर अप्पर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट से अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अलीगढ़ बनाया गया है। वहीं, आकाश पटेल सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है। इससे पहले आकाश पटेल मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस लखनऊ में तैनात थे। प्रशासन ने इन अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी को जल्द से जल्द संभालने का आदेश दिया है। दरअसल बीते कुछ महीनों से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला लगातार हो रहे है। कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। जिनमें 2004 बैच के आईपीएस डॉ. के. एजलिरसन का तबादला कर उन्हें वाराणसी भेज दिया। डॉ. के. एजलिरसन डायल 112 के डीजीपी रहे है और अब वाराणसी कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर उनको नई तैनाती दी गई है। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में तैनात 2014 बैच की आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन को भदोही और भदोही में तैनात 2016 बैच के आईपीएस अनिल कुमार को चंदौली भेजा गया है। वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात विनीत जायसवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली के पद पर कल दी नई नियुक्ति निरस्त हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)