आजमगढ़: 24 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

Youth India Times
By -
0

अध्यक्ष ने आजमगढ विश्वविद्यालय में हो रही भारी अनियमिताताओं पर उठाया सवाल
आवश्यक सुधार न होने की दशा में विवि की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ पुनः धरने की चेतावनी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के निर्देश के क्रम में बायोमेट्रिक उपस्थिति, पुरानी पेंशन, विज्ञापन 47 के शिक्षकों के स्थायीकरण, पी एच डी इन्क्रीमेंट, फीडर कैडर का लाभ आदि 24 सूत्री मांगांे को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के शिविर कार्यालय डीएवीपीजी कॉलेज के परिसर में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर एस जेड अली जिम्मी के नेतृत्व में आजमगढ़ और मऊ जनपद के डिग्री शिक्षकों ने भारी बारिश के मौसम में भी बहुसंख्य उपस्थिति के साथ प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक धरना दिया। धरने का संचालन करते हुए शिक्षक संघ महामंत्री प्रोफेसर इंद्रजीत ने 24 सूत्री मांगो पर विस्तार से विचार प्रकट किया।
धरने को प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर गीता सिंह ज़रार अहमद,डॉक्टर प्रवेश कुमार सिंह, प्रोफेसर अजित प्रसाद राय,डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर मनोज द्विवेदी , प्रोफेसर अखिलेश कुमार,डॉक्टर जयराम यादव, डॉक्टर राजीव त्रिपाठी,एवं अन्य शिक्षकों ने भी सम्बोधित किया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों संयुक्त मंत्री मनमोहन लाल विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह ने भी अपने विचार रखें। अध्यक्ष प्रोफेसर जिम्मी ने कहा कि यदि हमारी मांगो को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो शीघ्र ही हम बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे। अध्यक्ष ने आजमगढ विश्वविद्यालय में हो रही भारी अनियमिताताओं पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यदि कुलपति ने संघ की मांगो के अनुरूप विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार नहीं किया तो हम विश्वविद्यालय की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ पुनः धरने पर बैठेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)