आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में भूमि बैनाम करने के नाम पर 28 लाख 66 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के दबाव बनाने पर आरोपी ने दो लाख रुपये वापस किए। इसके बाद गाली गलौज कर रहे है और जान माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही हैजहरूद्दीनपुर गांव निवासी अबरार नसीर ने एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मसोना गांव निवासी अशोक राय के कहने पर जमीन बैनामा कराने की नीयत से एक लाख 50 हजार रुपये नकद सहित कुल 28 लाख 66 हजार रुपये उनके पुत्र देवाशीष राय, शंकर, अजीत जायसवाल आदि के खाते में विभिन्न तारीखों में खाते से खाते रुपये ट्रांसफर किया। रुपये देने के बाद जमीन बैनामा करने को कहा तो आनाकानी करने लगे। जमीन का बैनाम न करने पर अबरार नसीर ने अपना पैसा मांगा तो दो लाख रुपये खाते में भेज दिए। शेष और रुपये मंगा तो एक दो महीने में वापस करने की बात कहते हुए टाल मटोल करने लगे। रुपये मांगने उनके घर मसोना गया तो रुपये वापस देने से मना कर दिए। गाली गलौज और मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। शनिवार को जीयनपुर कोतवाली में तहरीर के आधार पर जांच करने के उपरांत जीयनपुर पुलिस ने अशोक राय, देवाशीष राय, रानू राय निवासी मसोना व गौरीशंकर, अजीत जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कुल पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने एव मारपीट आदि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment
0Comments