5.56 करोड़ के गबन में शुआट्स कुलपति समेत 10 पर चार्जशीट

Youth India Times
By -
2 minute read
0
कुलाधिपति का नाम भी शामिल
प्रयागराज। नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाॅजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में 5.56 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कुलपति आरबी लाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें कुलाधिपति जेए ऑलिवर का नाम भी शामिल है।
सभी आरोपियों पर सरकारी अनुदान की राशि के दुरुपयोग का आरोप है। फरवरी में एसटीएफ की ओर से यह मुकदमा नैनी थाने में लिखाया गया था। इसमें शुआट्स के कुल 11 अफसरों, कर्मचारियों को नामजद कराया गया था। मुकदमे का आधार निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की उस रिपोर्ट को बनाया गया था जो कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के आदेश पर की गई जांच के बाद तैयार की गई थी। इसके मुताबिक, शुआट्स में कुलपति व विवि के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन से विभिन्न मदों में दिए गए कुल 5,56,57,592 रुपये का गबन किया। यह आपराधिक कृत्य विवि से प्रचलित विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से जाली दस्तावेजों के जरिए किया गया। सूत्रों का कहना है कि विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों से आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।इनके खिलाफ चार्जशीट : 1. कुलाधिपति जेए ऑलिवर 2. कुलपति डॉ. राजेंद्र बिहारी लाल 3. तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लॉरेंस 4. प्रतिकुलपति सुनील बी. लाल 5. तत्कालीन निदेशक एचआरएम बिनोद बिहारी लाल 6. रजिस्ट्रार रॉबिन एल प्रसाद 7. तत्कालीन वित्तनिदेशक/ वित्तनियंत्रक स्टीफेन दास 8. प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बट 9. तत्कालीन निदेशक एचआरएम रंजन ए जॉन 10. कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह। इस मामले में शुआट्स के डीन डॉ. मोहम्मद इम्तियाज को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि वह एक अन्य मामले में फतेहपुर जेल में निरुद्ध है। ऐसे में अभी उसका बयान नहीं दर्ज किया जा सका है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के तीन आरोपी वर्तमान में जेल में हैं। इनमें प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बट, डीन डॉ. मोहम्मद इम्तियाज व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। फिलहाल अन्य आरोपियों को कोर्ट से राहत मिली हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025