आजमगढ़। कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर आजमगढ़ जिले के नत्थूपुर में लगे शहीद मेले में हापुड़ से आए पंडित अभिषेक गौतम आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपने शरीर पर 631 शहीदों के नाम गुदवाए थे। इसमें से 559 नाम कारगिल में शहीदों के हैं। वहीं 72 नाम उन शहीदों के हैं, जिनके परिवार से अभिषेक ने मुलाकात की है। शहीद के पिता राजनाथ यादव को उन्होंने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि राम समुझ जैसे बेटे को जन्म देने वाले पिता धन्य है। शहीद के भाई प्रमोद यादव ने पंडित अभिषेक गौतम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल के शहीदों के नाम गुदवाए हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने देश के बहादुर योद्धाओं की आकृति भी अपने शरीर पर गुदवाई हुई है। शहीदों के लिए प्रेम और श्रद्धा दिखाने के लिए अभिषेक ये अनोखा तरीका अपनाया है।
Post a Comment
0Comments