लखनऊ। यूपी शासन शनिवार की दोपहर को 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है। इसमें कानपुर कमिश्नर और एडीजी आगरा जोन का भी तबादला हुआ है। वी पी जोगदंड को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर से अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेश आगरा जोन से अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाया गया है। ऐसे ही अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा से अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, डॉ.आर के स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति से पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है। मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें से अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस लखनऊ, नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेनायें लखनऊ, बीडी पॉल्सन को सचिव, गृह, से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, संजीव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखऊ से सचिव, गृह और एल आर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था पद पर तबादला किया गया है।
Post a Comment
0Comments