पूर्व विधायक की कार में लगी आग

Youth India Times
By -
0

सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान
बदायूं। बदायूं से दिल्ली जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही कार सवार लोग भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची फायर गाड़ी ने आज पर काबू पाया। कार दातागंज के पूर्व विधायक स्व. अवनीश सिंह पप्पू भैया की बताई जा रही है।
रविवार की रात बदायूं से दिल्ली जा रही फॉर्च्यूनर कार में करनपुर गांव के पास अचानक आग लग गई। कार से तेज आग की लपटें देखकर कर में सवार सिविल लाइंस बदायूं के नगला शरकी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र अनिल कुमार एवं उनके चचेरे भाई भाग खड़े हुए। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम एवं फायर बिग्रेड गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में काफी प्रयास के बाद आज पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक झलने वाली कार दातागंज के पूर्व विधायक स्व. पप्पू भैया की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)