आजमगढ़। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने शुक्रवार को एसपी को शिकायती पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
सौंपे गये पत्रक में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मो साकिब पुत्र फिरोज उर्फ बादशाह निवासी ग्राम फरिहा, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ द्वारा अपने मोबाइल द्वारा 30 जुलाई को फेशबुक, ट्यूटर वाट्सऐप आदि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गयी। इस कृत्य में आरोपी साकिब द्वारा अपने मित्र मो. आरिफ उर्फ मुन्ना चाकिया हुसेनाबाद के सहयोग से किया जाता रहा। ये दोनों समाज में देशद्रोही मानसिकता से तमाम ट्वीट किया करते है और पता चला है कि मुन्ना उर्फ आरिफ के खिलाफ निजामाबाद थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। ये लोग समाज विरोधी गतिविधियों में लगे रहते है। इन लोगों द्वारा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, न्याय पालिका व आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणीयां की जाती रही जो क्षम्य नहीं है। ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की।
पत्रक सौंपने वालों में विनय उपाध्याय, बच्चा सिंह, हलधर दूबे, रामनिवास सिंह, रमल चौहान, रामकिशोर पाल, शिवपूजन आदि शामिल रहे।